बिस्फी . राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भगौती गांव निवासी शत्रुध्न प्रसाद यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 58 के थे. अपने पीछे चार पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है. उनके निधन से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में सासंद डॉ. फैयाज अहमद, युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, विष्णु देव सिंह यादव, जय जय राम यादव, अजीत नाथ यादव, विजय चंद्र घोष, पूर्व प्रमुख अब्दुस सलाम, पूर्व मुखिया नवल यादव, पूर्व उप प्रमुख भोला यादव, पूर्व जिला पार्षद कमरुल होदा तमन्ना, गणेश पंडित, मो गालिब, जितेंद्र प्रसाद एवं महताब आलम, मो आले शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें