Madhubani : पिता एवं भाई को चाकू से किया जख्मी, चाकू एवं देसी कट्टा के साथ धराया

थाना पुलिस ने मारपीट घटना की सूचना मिलने पर सत्यापन के दौरान एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:42 PM
feature

Madhubani : बासोपट्टी. थाना पुलिस ने मारपीट घटना की सूचना मिलने पर सत्यापन के दौरान एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. मामले को लेकर पीटीसी हीरा पंडित के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें बताया गया है कि बीते रविवार की रात करीब नौ बजे बभनदई चौक पर चेक प्वाइंट पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इसी दौरान दूरभाष पर सूचना मिली कि बुंदेलखंड गांव में एक व्यक्ति अपने पिता एवं भाई के साथ मारपीट करते हुए चाकू से गला के पास काटकर घायल कर दिया है. सूचना पर जब पुलिस बल बुंदेलखंड गांव पहुंची तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में चाकू लिए गाली गलौज कर रहा था. उसी के पास दो व्यक्ति खून से लथपथ गिरा हुआ था. सशस्त्र बल के सहयोग से चाकू लिए युवक को पुलिस ने घेर लिया. आसपास के ग्रामीण भी जुट गए. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव निवासी ईद मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस देसी कट्टा एवं चाकू जब्त कर लिया. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपने भाई एवं पिता को धारदार चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कारवाई में जुट गई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं शराब मामले में एक अन्य आरोपी को भी जेल भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version