Madhubani : ललित कर्पूरी स्टेडियम में दीपोत्सव का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान में आगमन को लेकर उत्सवी माहौल बन गया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:07 PM
an image

Madhubani : झंझारपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान में आगमन को लेकर उत्सवी माहौल बन गया है. जगह-जगह प्रधानमंत्री के आने की चर्चा से चौक चौराहा गुलजार है. कई जगह पोस्टर लगे हैं और प्रचार वाहन सभी जगह दौड़ रहे हैं. इस बीच ललित कर्पूरी स्टेडियम मैदान में मंगलवार देर शाम दीपोत्सव का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ लगभग पांच हजार लोगों ने 5100 दीप जलाकर माहौल को उत्सवी बनाया. मिट्टी के दीये से कमल फूल बनाया गया. लिखा गया “मिथिला में अपनेक अभिनंदन मोदी जी. लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए हर एक काम करने लगे हैं. अब मात्र एक दिन बाद गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का उत्साह नगर क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर चल रहा है. दीपोत्सव में स्टेडियम पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को उद्योग मंत्री ने सम्मानित किया. मौके पर नगर अध्यक्ष के अलावा तमाम नगर क्षेत्र के भाजपा से जुड़े लोग, जदयू से जुड़े लोग एवं आम नागरिक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version