Madhubani News : शांति व सद्भाव के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्योहार
जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम अखाड़ों पर रविवार को मुहर्रम के ताजिया का मिलान कर पहलाम किया गया.
By GAJENDRA KUMAR | July 6, 2025 10:11 PM
मधुबनी.
जिला मुख्यालय समेत जिले के तमाम अखाड़ों पर रविवार को मुहर्रम के ताजिया का मिलान कर पहलाम किया गया. मोहर्रम के इस पवित्र अवसर पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया. मोहर्रम के 10वें दिन आशुरा के अवसर पर ताजिया का मिलान किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक-दूसरे के साथ मिलकर ताजिया का मिलान किया. आगे आगे ताजिया उसके पीछे जुलूस के बच्चे,युवा एवं बुजुर्ग सभी लाठी का करतब दिखा रहे थे. इस मौके पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुहर्रम के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया. यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द के साथ रहते हैं.
नियंत्रण कक्ष से जिला भर में रखी जा रही थी नजर
जिला में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने एवं इस अवसर पर पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह मुस्तैद दिखी. 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष से संपूर्ण जिले की एक एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. मुहर्रम के दिन दूसरे शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष में उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, डीएसपी मुख्यालय रश्मि,डीपीआरओ परिमल कुमार, सदर अस्पताल के डॉ. जितेंद्र कुमार, धनपति पासवान, स्टाफ नर्स बेबी राज,सीपी कुमार,अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .