झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के पैटघाट चौक स्थित दो मंजिला घर में हुई चोरी मामले की जांच करने पुलिस की टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. पीड़ित गृहस्वामी अर्जुन चौधरी से जानकारी इकट्ठा की. इधर, अर्जुन चौधरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें दो लाख नकद व ढाई लाख के आभूषण एवं कपड़े चोरी होने की जानकारी दी. शनिवार को राजेश कुमार रजक के नेतृत्व की टीम घर पर पहुंची. और बारीकी से घर का मुआयना किया. साथ ही गृहस्वामी अर्जुन चौधरी से पूछताछ भी किया. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार रजक ने कहा कि पुलिस हर एंगल से तहकीकात करने में जुटी हुई है. सीसीटीवी में चार चोरों की बात सामने आई. जिसमें दो महिला चोर भी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें