बिहार में शादीशुदा महिला के साथ पांच युवकों ने की दरिंदगी, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

झंझारपुर में पांच युवकों ने एक महिला का दुष्कर्म किया और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anand Shekhar | May 28, 2024 7:20 PM
feature

Bihar Crime News: बिहार के झंझारपुर में 30 साल की शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस घिनौनी वारदात को पांच लड़कों ने अंजाम दिया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने दुष्कर्म का एक वीडियो भी बनाया और उसे वायरल भी कर दिया. पीड़ित महिला और सभी आरोपी झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के रहने वाले बताये जा रहे हैं. यह घटना 21 मई की रात की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के पास पहुंची महिला

पीड़ित महिला ने वारदात के छह दिन बाद 27 मई की रात पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने आवेदन में बताया कि लोक-लाज के डर और उन लड़कों की धमकी के कारण वो पुलिस के पास नहीं जा रही थी. आखिरकार वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने हिम्मत दिखाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

हिरासत में आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. इस जघन्य घटना के सामने आते ही लोग हैरान रह गये.

रेस्ट हाउस में रसोइया का काम करती है महिला

जानकारी के मुताबिक, महिला एक गरीब परिवार से है. उसके ससुर और पति ठेले पर सत्तू शर्बत बेचने का काम करते हैं. वहीं महिला स्वयं एक रेस्ट हाउस में रसोइया का काम करती है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. काफी खोजबीन के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है. 376D के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: चार जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगे, धकाधक, धकाधक, धकाधक, तेजस्वी यादव पर जीतनराम मांझी का पलटवार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version