खजौली. संध्या गश्ती पुलिस पदाधिकारी प्रीतम कुमार ने शनिवार की देर शाम खजौली-कलुआही सड़क पर एक कार से 536 ग्राम गांजा सहित तस्कर को पकड़ा. गिरफ्तार तस्कर खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर निवासी अभिषेक कुमार झा बताया जा रहा है. पुलिस तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी प्रीतम कुमार मुख्य सड़क पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान मुख्य सड़क से एक नई कार तेज गति से गुजरी. कार का पीछा कर ठाहर चौक के पास रोका गया. गश्ती पुलिस ने कार की तलाशी ली. प्लास्टिक में बंधा गांजा 500 ग्राम बरामद हुआ. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं एसआई जीतेश कुमार मिश्रा स्थल पर पहुंच कर कार को जब्त कर एवं गांजा तस्कर ठाहर गांव निवासी अभिषेक कुमार झा को थाना पर लाया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2, खजौली के मनोज राम ने गांजा तस्कर अभिषेक कुमार झा को इससे पूर्व गाली गलौज, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया था.
संबंधित खबर
और खबरें