फुलपरास. नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई बारिश के कारण रविवार को भुतही बलान नदी में बाढ़ आ गयी. इस कारण गोरगामा से परसा जाने वाली सड़क पर बलुआही टोल के निकट बने डायवर्सन पर दो फुट पानी बह रहा है. बाढ़ की तेज पानी डायवर्सन पर बहने के कारण डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. इससे लोगों को परेशानी हो गयी है. बाढ़ का पानी आसपास में फैल गया है. भुतही बलान नदी में इस साल का पहला बाढ़ देखने को मिला, जो खतरें की निशान से ऊपर बह रही है. भुतही बलान में बाढ़ आने से आसपास के बघार में बाढ़ का पानी फैल गया है. यह पानी किसानों के लिए खुशहाल बनकर उभरा है. बाढ़ आने से खेत पटवन में काफी सुविधा हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें