मधुबनी में इंडिया-नेपाल बॉर्डर से मिला 51.64 लाख का गांजा, SSB की कर्रवाई में गिरोह का भंडाफोड़

Indo-Nepal Border: मधुबनी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से करीब 2.1 किलोमीटर अंदर एक कार को पकड़ा गया. एसएसबी ने उस कार से 344.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

By Rani | July 9, 2025 1:03 PM
an image

Indo-Nepal Border: मधुबनी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानकीनगर कंपनी मुख्यालय की टीम ने जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी शुरू की थी. इस कार्रवाई के दौरान मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से करीब 2.1 किलोमीटर अंदर एक कार को पकड़ा गया. एसएसबी ने उस कार से 344.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बताया गया है कि जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब ₹51.64 लाख रुपये है.  

खुफिया सूचना पर गश्ती दल ने मारा छापा

बता दें कि यह कार्रवाई बीपी नंबर 277/01 के पास की गई. जानकारी मिली है कि उप कमांडेंट हरि नारायण जाट के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती टीम ने उप कमांडेंट विवेक ओझा की खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान टीम ने एक लावारिस हुंडई वरना कार को जांच के लिए पकड़ा. इसके बाद कार की जांच शुरू हुई तो उसमें से जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्राथमिक जांच में तस्करी का खुलासा

मौके से एसएसबी ने कार के साथ-साथ एक बाइक और एक ओप्पो का स्मार्टफोन भी बरामद किया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि गांजा नेपाल से नहीं, बल्कि भारत के ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था. 48वीं बटालियन के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने इसे सीमा पार नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है. यहां से बरामद किए गए सभी सामान को थाना बासोपट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की डायल-112 नें 3 साल में बचाई 40 लाख लोगों की जान, 15 मिनट में पहुंचाती है मदद

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version