Madhubani News : बीस वर्षों में सरकार ने किया बिहार का समग्र विकास : संजय सिंह

शहर के एक विवाह भवन में नगर जदयू की ओर से बीस साल बेमिसाल पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 10:35 PM
feature

मधुबनी. शहर के एक विवाह भवन में नगर जदयू की ओर से बीस साल बेमिसाल पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रभात रंजन ने किया. वहीं, मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार ने बीस वर्षों में बिहार का समग्र विकास किया है. मुख्यमंत्री बनते ही बिहार में सड़कों का जाल बिछाया. अमन चैन की सरकार बनाई. शिक्षा के अलख जगाया. महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की. शिक्षकों की भरपूर मात्रा में बहाली हुई. उन्होंने कहा कि जब लोग दिन में भी कहीं जाने से डरते थे अब रात को भी बेखौफ घूमने लगे हैं. जहां चरवाहा विद्यालय खुला करता था वहां मेडिकल कॉलेज, आइआइटी कॉलेज खुलने लगी. जब लोग बिजली आने पर खुश होते थे वहां अब बिजली कटने पर तुरंत कॉल लगा कर ठीक करने लगे हैं. गुलाब विष्णु ट्रस्ट के चेयरमैन रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में अमन चैन के कारण लोग यहां निजी क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लक्ष्मणेश्वर राय, जिला पार्षद साइदा बानो, अब्दुल कैयूम, संतोष सिंह, नगर अध्यक्ष सन्नी सिंह, विश्वजीत सिंह मुन्ना, मो. रजा अली, डॉ. संजीव कुमार झा, सोनी कुमारी, अविनाश सिंह गौड़ आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version