गहराता जा रहा पेजयल, गांव गांव चापाकल ने पानी देना किया बंद
मधुबनी .
शहर में पेजयजल संकट लगातार गहरा रहा है. लगातार भूजल स्तर नीचे जा रहा है. आलम यह है कि शहर का भू जल स्तर सामान्य से करीब 11 फुट नीचे तक चला गया है. यानि कि वर्तमान में शहर का भूजल स्तर 45 फुट तक नीचे पहुंच गया है. गांव गांव चापाकल सूख चुका है. नदियों में पानी नहीं है. ऐसे में लोगों के लिये सबसे मुश्किल पेयजल की हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में ही शहर में भूजल स्तर एक फुट और नीचे चला गया है. शहर में एक ओर जहां चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. वहीं सभी वार्ड में नलजल योजना की सुविधा नहीं होने के कारण लोगो को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ता है. आईएम 2 व 3 चापाकाल से भी पानी कम मिलने लगा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में भूजल स्तर 45 फूट नीचे चला गया है. सामान्य भूजल 24 फूट होना चाहिए. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि शहर में पानी की आपूर्ति नगर निगम को करना है. शहर में पानी की आपूर्ति के लिए हमारे विभाग को किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है. विभाग के द्वारा सिर्फ भूजल स्तर क्या है, इसका जानकारी देना है. शहर के कई वार्ड में नलजल योजना चालू नहीं होने के कारण आम लोगों को पानी की परेशानी सता रहा है. वार्ड नंबर एक में नलजल के लिए समरसेवल तो लगा दिया गया लेकिन जलापूर्ति के लिए पाइप वायरिंग नहीं होने के कारण लोगो को पानी नहीं मिल रहा है. इसी तरह आरके कॉलेज के नजदीक के बस्ती में नलजल योजना नहीं रहने के कारण कुछ दिनों तक नगर निगम से टैंकर से पानी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
मधुबनी .
शहर में पेजयजल संकट लगातार गहरा रहा है. लगातार भूजल स्तर नीचे जा रहा है. आलम यह है कि शहर का भू जल स्तर सामान्य से करीब 11 फुट नीचे तक चला गया है. यानि कि वर्तमान में शहर का भूजल स्तर 45 फुट तक नीचे पहुंच गया है. गांव गांव चापाकल सूख चुका है. नदियों में पानी नहीं है. ऐसे में लोगों के लिये सबसे मुश्किल पेयजल की हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में ही शहर में भूजल स्तर एक फुट और नीचे चला गया है. शहर में एक ओर जहां चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. वहीं सभी वार्ड में नलजल योजना की सुविधा नहीं होने के कारण लोगो को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ता है. आईएम 2 व 3 चापाकाल से भी पानी कम मिलने लगा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में भूजल स्तर 45 फूट नीचे चला गया है. सामान्य भूजल 24 फूट होना चाहिए. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि शहर में पानी की आपूर्ति नगर निगम को करना है. शहर में पानी की आपूर्ति के लिए हमारे विभाग को किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है. विभाग के द्वारा सिर्फ भूजल स्तर क्या है, इसका जानकारी देना है. शहर के कई वार्ड में नलजल योजना चालू नहीं होने के कारण आम लोगों को पानी की परेशानी सता रहा है. वार्ड नंबर एक में नलजल के लिए समरसेवल तो लगा दिया गया लेकिन जलापूर्ति के लिए पाइप वायरिंग नहीं होने के कारण लोगो को पानी नहीं मिल रहा है. इसी तरह आरके कॉलेज के नजदीक के बस्ती में नलजल योजना नहीं रहने के कारण कुछ दिनों तक नगर निगम से टैंकर से पानी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है