झंझारपुर. लौफा पंचायत के सहनी टोला स्थित सहनदेई पोखर में घाट का निर्माण कराया गया, लेकिन लोगों को नहीं पता कि घाट किस योजना से बनायी गयी है. घाट निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष है. खुशी का कारण पोखर भिंडा पर स्थित बचनेश्वर स्थान नाथ महादेव मंदिर है. लोगों को पूर्व में महादेव को जल चढ़ाने में काफी मुश्किल होती थी, लेकिन पंचायत प्रशासन की ओर से बनाई गई घाट लोगों को अभी सुविधा दे रही है. स्थानीय रमाकांत पाठक, उमेश चंद्र दास, निर्भय दास, नवजीत दास, उदगार यादव ने कहा कि पूर्व में इस तालाब से बर्तन मुहैया कराई जाती थी. लोगों ने बताया कि प्रार्थना करने के बाद बर्तन अपने आप तालाब में उपलाने लगता था. लोगों ने बताया कि एक पथिक ने बर्तन में खाना बनाने के बाद अपने घर लेकर चले गया. उसके बाद से इस तालाब से बर्तन आना बंद हो गया. मुखिया मो रजाउद्दीन ने कहा कि पंद्रहवीं वित्त योजना से घाट का निर्माण कराया गया है. करीब 13 लाख की राशि से निर्माण कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें