खजौली . प्रखंड क्षेत्र के महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड 13 में मुखिया छठू पासवान द्वारा 15 वी वित आयोग योजना से 14 लाख रूपये से तालाब में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. पंचायत के मुखिया छटु पासवान ने बताया कि बिरौल के ग्रामीणों की मांग पर छठ पूजा करने में भारी तकलीफ उठाने को लेकर श्मशान घाट के बगल में तालाब में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. पंचायत के सरपंच कारी पासवान ने कहा कि बिरौल गांव में वर्षों से इस तालाब में मुखिया से छठ घाट की मांग की जा रही थी. पंचायत सचिव सरोज यादव ने बताया कि इस तालाब में घाट निर्माण को लेकर बिरौल गांव में हर्ष का माहौल है. मौके पर रतन कुमार पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें