Madhubani : राजद के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किये जाने पर हर्ष

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:10 PM
an image

फुलपरास . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है. उनके मनोनयन पर क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है. नेता व कार्यकताओं ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो द्वारा भारत भूषण मंडल को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाने से बूथ स्तर से ऊपर तक पार्टी काफी मजबूत होगा. उन्होंने पार्टी में सभी वर्गो के लोगों को राष्ट्रीय टीम में जगह दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत जनाधार होगा. राजद जिला कोषाध्यक्ष मिंटू शहजादा ने कहा कि राजद में भारत भूषण मंडल जैसे निष्ठावान लोगों का बहुत जरूरी है कि राष्ट्रीय टीम में पदाधिकारी बनाना. बधाई देने वालों में राजद झंझारपुर संगठन जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, बबिता देवी, सुशील कामत, मिंटू शहजाद, सुरेंद्र यादव, मोनू कामत, जगदीश कामत, डॉ. धनबीर यादव, प्रदीप यादव, महेश यादव, विजय कुमार, रमेश कुमार, लक्ष्मण कामत, गणपति मंडल, सकल पासवान, देब मुखिया, अशोक मुखिया, अभिमयू यादव, ईश्वर चंद्र गुरमैता, शिवाजी भारती, शरीफ अंसारी, महेश्वर यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version