पिछले दिनों हुई बारिश व तापमान में गिरावट से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, वहीं शुक्रवार को तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को मई जून माह के भीषण गर्मी का एहसास दिला दिया. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं मौसम विज्ञान विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही 19-23 जुलाई के पूर्वानुमान अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.
485 मरीजों का काटा गया पर्ची
शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर 485 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें 180 मरीजों का इलाज मेल ओपीडी में डॉ. संजीव कुमार झा ने किया. डॉ. झा ने कहा कि वर्तमान समय में सर्दी, खांसी, बुखार व पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. आर्थोपेडिक ओपीडी में 135 मरीजों का इलाज डॉ. रामनिवास सिंह ने किया. डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि अधिकांश मरीज कमर दर्द, घुटनों व पेट दर्द से पीड़ित थे. गायनिक ओपीडी की डॉ. नेहा झा कहा कि गर्भवती महिला सहित महिला रोग से संबंधित 115 मरीजों को इलाज कर उचित सलाह दी गई. हीटवेब एवं भीषण गर्मी को देखते हुए सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस सहित अन्य प्रकार की जीवन रक्षक दवा का भंडारण किया गया है. ताकि हीट वेब की चपेट में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दवा की परेशानी नहीं हो. वर्तमान में पेट खराब, कोल्ड कफ व बुखार के अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पताल आ रहा है. सदर अस्पताल में दवा की कोई किल्लत नहीं है. हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध है.
सूती कपड़े पहनें. सिंथेटिक, नायलॉन और पॉलिएस्टर के कपड़े नहीं पहनें. खाली पेट घर से बाहर नहीं जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें, धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें, चश्मा पहनकर बाहर जाएं. चेहरे को कपड़े से ढक लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है