शिविर में प्रसव पूर्व एक सौ महिलाओं ने कराई एएनसी जांच

सीएचसी के सभागार में सोमवार को एएनसी जांच शिविर आयोजन किया गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 21, 2025 4:40 PM
an image

खजौली . सीएचसी के सभागार में सोमवार को एएनसी जांच शिविर आयोजन किया गया. जांच शिविर में प्रसव पूर्व कुल 100 महिला मरीजों को डॉ. शत्रुघ्न कुमार, डॉ. शाहिद एकवाल एवं महिला चिकित्सक डॉ. अंजली कुमारी ने जांच कर दवा दी. डॉ. शत्रुघ्न कुमार एवं डॉ. अंजली कुमारी ने प्रसव पूर्व महिलाओं का बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन, एचआईबी, एचबीएसएजी सहित अन्य रोगों की जांच कर उचित सलाह दी. सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट ने एएनसी जांच में आए मरीजों को सीएचसी में बैठने की दरी, मिनिरल वाटर, सेव, केला, बिस्कुट एवं सूखा नाश्ता की व्यवस्था की थी. डॉ. शाहिद एकवाल ने कहा कि प्रसव पूर्व महिलाएं एएनसी जांच कराने से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते है. उन्होंने कहा कि जिन महिला को प्रसव पूर्व एएनसी जांच करना हो तो सीएचसी में प्रत्येक माह में 9, 15, 21 तारीख को पहुंचकर अवश्य जांच करायें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण, लेखापाल पल्लवी कुमारी, एएनएम रानी कुमारी, शबनम कुमारी, काउंसलर पिंकू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version