मधेपुर. प्रखंड के रहुआ संग्राम गांव स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान पारसमणि पुस्तकालय में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया. इसमें कक्षा 9 एवं 10 के छात्र छात्राओं को इस वर्ष गणित विषय से संबंधित वर्ग संचालित किया जाएगा. शैक्षिक गतिविधि के अलावे छात्र-छात्राओं को अनुशाशन, व्यक्तित्व विकास साथ ही सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारी कुशल शिक्षक देंगे. पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद डॉ. शंकर लाल ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन लगभग 40 छात्रों ने नामांकन कराया. शंकर लाल ने शिविर से जुड़कर उसके लाभ के बारे में जानकारी छात्र छात्राओं को दी . वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार झा ने शिविर के इतिहास व अनुशासन पर विशेष बल दिया. उन्होंने सभी छात्रों को अनुशासन का अनुपालन करने का निर्देश दिया. बताया कि शिविर कि शुरुआत पहली बार 1984 में संस्कृत विषय के निःशुल्क शैक्षणिक शिविर से हुआ था. ग्रीष्म अवकाश में गांव के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गईं थी. शिविर उद्घाटन के मौके पर शिक्षक के रूप में गौतम कुमार झा, सुमित कुमार झा, शिवम कुमार झा, अतुल कुमार, शिवम आलोक व आनंद कुमार झा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें