झंझारपुर. जेल में बंद दो पुत्र का जमानत करा देने के नाम पर एक पिता से नौ हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता का दो पुत्र झंझारपुर जेल में बंद है. खुटौना थाना के बघात कुसमार गांव के रवि यादव का दोनों बेटा है. ठगी करने वाले ने स्वयं को एक वरीय अधिकारी का ड्राइवर बताया. रवि यादव मंगलवार को अपने पुत्रों से मिलने झंझारपुर जेल पर आया था. जेल के मुख्य गेट के पास उससे वह ठग मिला. अपने झांसा में लेने के बाद रवि यादव को झंझारपुर प्रखंड कार्यालय के पास ले गया और उससे दो तीन फॉर्म पर हस्ताक्षर लिया तथा अभी आते हैं कि बात कह वहां से निकला. फिर लौट कर नहीं आया. पीड़ित ने झंझारपुर थाना के 112 पर पर कॉल कर अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. 112 की पुलिस आई और झंझारपुर प्रखंड के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की. फिर थाना पर आकर आवेदन देने की बात कह वापस चली गयी. झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना को अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने स्वीकार किया है कि 112 की पुलिस गई थी और मामले की जांच की. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें