बाबूबरही .प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया महादलित टोल में पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर का आयोजन प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को किया गया. मौके पर पशुपालकों को पशुओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया. कहा कि पशुओं में बांझपन एवं अन्य जटिल बीमारियों से बचाव को लेकर प्रत्येक छह माह पर पशुओं को कृमि नाशक दवा खिलानी चाहिए. पशु में रिपीट ब्रीडर एवं लीवर फ्लू के बारे में जानकारी दी. चिकित्सकों ने बरसात के दिनो में पशुओं में बढ़ते डायरिया के प्रकोप पर विस्तार से जानकारी दी. पशुपालकों को सुझाव देते वर्षात के मौसम में पशुओं को हरा चारा सीधे नहीं खिलाने की सलाह दी. शिविर में मवेशियों को जांच कर जरूरतमंद पशुओं को निशुल्क दवा दिया गया. शिविर में डॉ. अमित कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, देवचंद दास, सरोज मिश्र आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें