मधुबनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा ने ग्यारह साल बेमिसाल के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी. संचालन जिला महामंत्री सरोज सिंह ने किया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजनगर के विधायक डॉ. रामप्रीत पासवान ने प्रधानमंत्री के किये गए गरीब कल्याण कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था होने जा रही है. सामरिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से देश मजबूत हुआ है. जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि चुनावी साल है. इस वर्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए पूरी तरह समर्पित होना होगा. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि योग्य व्यक्ति को काम देकर चुनाव कैसे जीतें इसपर मजबूती से विचार करना होगा. कार्यशाला में देवेंद्र यादव, पवन साह, रंधीर ठाकुर बसंत यादव, रंजीत यादव, राधा देवी, प्रमोद सिंह, सतीश ठाकुर, रितु देवी, दीप्ती राउत, अनिल सिंह, संतोष भगत, रामसकल यादव, गिरधारी झा, मनोज मुन्ना, आदित्य झा, दीपक यादव, राजीव झा, विनोद प्रसाद गौरी, शंकर महतो, शशि साहु, सुमन झा, अमरनाथ राय, पिंटू रोनियार, मनीष झा, जंग बहादूर यादव, कन्हैया साह, अशोक कुशवाहा, प्रतिमा रंजन, राजाराम झा, दिलिप ठाकुर, अशोक राम, शिवनाथ गगन, मनीष कर्ण सुशील सहनी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें