Madhubani : एएनएम एवं आशा फेसिलेटर को डिजिटल माइक्रोप्लान की दी गई जानकारी

जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पूर्व से निर्धारित डिजिटल माइक्रोप्लान मीटिंग हुई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 2, 2025 5:12 PM
an image

खजौली . सीएचसी के सभागार में सोमवार को जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पूर्व से निर्धारित डिजिटल माइक्रोप्लान मीटिंग हुई. प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. विश्वकर्मा ने एएनएम, आशा फेसिलेटरर को कई दिशा निर्देश दिये. सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद एकवाल ने कहा कि जिन आशा कार्यकर्ताओं का सर्वे अद्यतन नहीं है वह दो दिनों के अंदर सर्वे अद्यतन कर अपना रिपोर्ट बनाकर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास जमा करें. प्रशिक्षण में डब्ल्यूएचओ के संजीव कुमार एवं नीलांबर झा ने सभी एएनएम एवं आशा फेसिलेटरर को माइक्रोप्लान की तैयारी की जानकारी दी. बीएमसी कालीचरण झा ने कहा कि नव नियुक्ति सभी एएनएम सभी सेंटर पर पहुंच कर माइक्रोप्लान बनाने में सहयोग करें. बैठक में संजीव कुमार एवं नीलांबर झा ने माइक्रोप्लान की टैली सीट पर बनाने की जानकारी दी. मौके पर डॉ. अंजली कुमारी, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, बीएमई राजन प्रसाद रजत, डीओ बबलू कुमार, विपुल कुमार, एएनएम रिंकी कुमारी, धर्मशिला कुमारी, स्मिता कुमारी, अवंतिका भारती, रूपम देवी, रिंकी कुमारी, मिलन देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version