Madhubani News : हर दिन अभिभावकों को लाउडस्पीकर से दी जाएगी स्कूल संचालन की जानकारी
अब सभी सरकारी स्कूलों के संचालित होने की जानकारी हर दिन लाउडस्पीकर से दी जाएगी.
By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 9:58 PM
मधुबनी.
अब सभी सरकारी स्कूलों के संचालित होने की जानकारी हर दिन लाउडस्पीकर से दी जाएगी. जिस विद्यालय में लाउडस्पीकर की व्यवस्था नहीं है उन्हें शीघ्र खरीद करने का निर्देश दिया गया है. प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक विद्यालय अवधि शुरू होने के कम से कम 15 मिनट पहले अनिवार्य रूप से विद्यालय पहुंचेंगे. चेतना सत्र में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दी गयी है. चेतना सत्र का संचालन लाउडस्पीकर से करना अनिवार्य होगा. चेतना सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. जो बच्चे विलंब से आएंगे, उन्हें बताया जाएगा कि दूसरे दिन विलंब से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. अभिभावक को भी इसकी जानकारी देने के लिये बच्चों की डायरी में इसे अंकित कर दिया जाएगा. यह अब आधे घंटे का होगा चेतना सत्र, बंद कर दिया जायेगा स्कूल का मुख्य द्वार सर्व धर्म प्रार्थना, बिहार एवं राष्ट्रीय गीत, आज का दिन व विचार, तर्क ज्ञान, शब्द ज्ञान, सामान्य ज्ञान, प्रेरक प्रसंग आदि होगी.
आरटीइ एंथम के साथ शुरू होगी विद्यालय की दिनचर्या
शिक्षक प्रत्येक दिन बच्चों की डायरी देखेंगे
पहली, दूसरी व तीसरी घंटी में गणित, विज्ञान और हिंदी-अंग्रेजी रीडिंगअपर मुख्य सचिव ने कहा है कि चेतना सत्र के बाद पहली, दूसरी एवं तीसरी घंटी में क्रमशः गणित, विज्ञान एवं हिंदी-अंग्रेजी रीडिंग होगी. इससे बच्चे गणितीय कौशल, विज्ञान में नवाचार एवं वाक कौशल में निपुणता हासिल कर सकेंगे.
प्रधानाध्यापक और शिक्षक एक-दूसरे पर रखेंगे नजरअपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शिक्षकों के पूरे समय तक विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने की जवाबदेही प्रधानाध्यापक की है. प्रधानाध्यापक पर निगरानी शिक्षक भी रख सकते हैं. विद्यालय अवधि में अनियमित उपस्थित की जानकारी डीइओ को देने के लिये कहा गया है. शिक्षकों व एचएम की अनुपस्थिति अथवा हाजिरी बनाकर गायब हो जाने की स्थिति में जनप्रतिनिधित टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .