Madhubani News : प्रारंभिक शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

11 सूत्रीय मांगें पूरी कराने के लिए डीइओ कार्यालय एवं डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

By GAJENDRA KUMAR | July 19, 2025 10:05 PM
an image

मधुबनी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों प्रारंभिक शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगें पूरी कराने के लिए डीइओ कार्यालय एवं डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यालय कर्मियों के भ्रष्टाचार एवं विभागीय अधिकारियों के मनमानी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मचारियों के मनमानी एवं कार्य शिथिलता के कारण जिले के नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक विद्यालय अध्यापक एवं प्रधान शिक्षक विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं. 20 वर्षों से अनवरत शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, वेतन उन्नयन, स्नातक ग्रेड एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं दिया गया है. वहीं 7 महीने पूर्व ही योगदान लेने वाले विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का निर्धारण अब तक नहीं हुआ है. उन्होंने अविलंब सभी शिक्षकों को प्रोन्नति देने, वेतन निर्धारण कार्य शुरु करने तथा नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं प्रधान शिक्षक को नियमित शिक्षकों के समान पूर्ण वेतनमान ( 9300 – 34800 ) , मूलभूत सुविधाएं एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग किया. मांगे पूरी नहीं होने पर 22 जुलाई को पटना में बिहार विधान मंडल के समक्ष राज्य के लाखों शिक्षक प्रदर्शन करेंगे. प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि वर्षों से जिले के एनआइओएस से डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन का भुगतान लंबित है. वहीं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जिले के सैकड़ों अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन भुगतान से वंचित रखा गया है. डीपीओ स्थापना एवं उनके कार्यालय के द्वारा आवंटन रहने के बावजूद शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वक्ताओं ने स्थानांतरण में हुई त्रुटियों को दूर कर जिले के सभी इच्छुक शिक्षकों को सुविधाजनक स्थानांतरण का अवसर प्रदान करने तथा सभी प्रधान शिक्षकों को खासकर महिला प्रधान शिक्षिकाओं को हर हाल में अपने गृह प्रखंड में ही पदस्थापित करने की मांग की. मौके पर सुरेश कुमार यादव, ललित नारायण ललन, सतीश चंद्र प्रसाद, महेश पासवान प्रणव शंकर, अमरेश यादव, सुनील पासवान, मो रियाजउद्दीन, सुरेश पासवान, मो मुमताज आलम , राजकिशोर यादव, ललित कुमार, अजय यादव, गणेश मंडल, शिव कुमार पासवान, रोबिन पंडित, शिव नारायण चौधरी, रामनाथ मंडल , जयंत चौधरी, मातवर साफी, प्रताप नारायण मिश्र ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version