बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को बीएलओ के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सभी प्रकार के प्रपत्र के साथ कीट का वितरण सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने प्रारंभ किया. कहा कि सभी प्रपत्र का वितरण एक से दो दिन में संपन्न कर दिया जाएगा. किसी भी अपात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नहीं रखना है. यह पुन्नीक्षण कार्य 26 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रकार के फॉर्म देंगे. एक फार्म भरवाकर मतदाताओं को देना और एक फॉर्म मतदाताओं से रिसीविंग करवा कर रखना है. जिस घर में ताला बंद होगा उसे घर के अंदर दोनों फॉर्म बाहर से रख देना है. साथ ही ताला बंद घरों में बाहर से स्टीकर चिपका देना है. वर्ष 1987 से पूर्व के मतदाता को एक सिंगल प्रूफ, 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 तक के मतदाताओं को दो अपने और माता-पिता का प्रूफ, जबकि वर्ष 2004 से 2025 तक के मतदाताओं को तीन प्रूफ देना है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म देंगे और भरवा कर दस्तावेज के साथ जमा करेंगे. फार्म संग्रहण करने के लिए न्यूनतम तीन बार निर्वाचक के घर पर जाएंगे. निर्वाचक के घर पर जाने के क्रम में बीएलओ घर पर स्टीकर चिपका कर प्रत्येक भ्रमण की विवरण स्टीकर पर अंकित करेंगे. मतदाताओं से संग्रह फॉर्म एवं दस्तावेज भी को संबंधित एप के जरिए अपलोड करेंगे. अपना जांच प्रतिवेदन अंकित करेंगे. पर्यवेक्षक बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण भी करेंगे. मौके पर मिथिलेश कुमार कामत, संतोष कुमार मंडल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें