झंझारपुर. जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के आह्वान पर पूरे बिहार में साईकिल रैली निकाली गई. झंझारपुर के सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय के नेतृत्व में कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्येक पंचायत का दौरा किया गया. जहां नवानी में पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार, नरूआर में प्रभारी राघव चौधरी एवं पंचायत अध्यक्ष राधे राय, रैयाम पश्चिमी में पंचायत अध्यक्ष सुरेश पासवान एवं अन्य पंचायत में भी पंचायत अध्यक्ष व पंचायत प्रभारीयो के द्वारा सफल साईकिल यात्रा निकाल कर मतदाताओं को गणना प्रपत्र 2025 भरने के लिए प्रेरित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा भरवाई जा रही गणना प्रपत्र सभी को भरना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें