Madhubani : विशेष गहन मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश

एक जुलाई से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 27, 2025 5:54 PM
an image

जयनगर . प्रखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के तहत 1 जुलाई से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान के तहत प्रत्येक बीएलओ को प्रत्येक घर का सर्वे अनिवार्य रूप से करना होगा. ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए. इस आशय का निर्देश प्रखंड निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने शुक्रवार को सामुदायिक प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित बीएलओ की बैठक में दी. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी स्थिति में संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई तय है. बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ें. साथ ही मृत, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी करें. प्रत्येक बीएलओ को मतदान केंद्र के आसपास के 10 लोगों के नाम व मोबाइल नंबर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा. ताकि संपर्क में आसानी हो सके. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन,जय दीप घोष, विपिन कुमार अंशु, तपेस्वर सिंह, श्रीदेव प्रसाद, ममता देवी, मनोज कुमार पासवान, रामाशीष दास, मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version