Madhubani News : बीडीओ ने मतदाताओं के घर – घर जा कर एन्यूमरेशन फार्म वितरण का दिया निर्देश

घर घर जा कर एन्यूमरेशन फार्म वितरण कर ससमय भरवाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 1, 2025 10:25 PM
feature

रहिका. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 25 को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बीडीओ निरंजन कुमार ने सभी बीएलओ से मतदाताओं के घर घर जा कर एन्यूमरेशन फार्म वितरण कर ससमय भरवाने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बीएलओ से कहा है कि एक भी सक्षम मतदाता नाम से वंचित न रहे. इसके आलावे स्थानीय प्रतिनिधियों समाज के बुद्धिजीवियों से इस काम को सफल बनाने के लिए आगे आने की बात कही. उन्होंने कहा है कि ग्यारह प्रकार के दस्तावेज साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना है. केन्द्रीय, राज्य पीएसयू के नियमित कर्मचारी पेंशन भोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र, सरकार, स्थानीय प्राधिकरण ,बैंक डाकघर, एलआईसी, पीएसयू द्वारा भारत में एक साथ 1987 से पूर्व निर्गत किये गये कोई भी पहचान पत्र, दस्तावेज, सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्मप्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय मैट्रिक बोर्ड का शैक्षनिक प्रमाणपत्र, पदाधिकारी की ओर से जारी आवासीय प्रमाणपत्र, वन अधिकार प्रमाणपत्र, ओबीसी, एससी, एसटी या जातीय प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर जहां यह उपलब्ध हो, राज्य स्थानीय प्राधिकार की ओर से पारिवारिक रजिस्टर, सरकार की कोई भी भूमि आवंटन प्रमाणपत्र मान्य होगा. प्रखंड से लगातार मोनिटरिंग की शुरुआत की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version