मधुबनी. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सुविधा के लिए बिहार सरकार ने सरल बनाने के लिए जिले में 12 मैनेजर व 12 रोकड़ की नियुक्ति की प्रक्रिया रविवार को शुरू की. सीइओ कम मैनेजर के पद पर बहाली के लिए रविवार से शुक्रवार तक साक्षात्कार की प्रक्रिया की. साक्षात्कार के लिए बीएसइबी पटना से 610 उम्मीदवार को भेजा गया. बैंक के एमडी सुदर्शन कुमार ने कहा कि रविवार को चार दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया गया. टीम में एमडी सुदर्शन कुमार, अध्यक्ष रमन कुमार सिंह, बैंक के ऑडिटर पी. प्रियदर्शी एवं बीएसईबी के मैनेजर श्याम सुंदर को रखा गया है. बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि बैंक को किसानों के बीच में ले जाने व किसानो को सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधा सहित किसानो के बीच ऋण वितरण, ऋण वसूली सहित अन्य सभी तरह के कार्यों के लिए लोगों को रखा जाएगा. कहा कि कॉपरेटिव बैंक किसानों को कई तरह की सुविधा दे रही है, लेकिन जानकारी के कमी के कारण किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. सीइओ कम मैनेजर के बहाल होने से किसानों को घर तक सभी तरह के सरकारी सुविधा मिलेगी. साक्षात्कार में निदेशक मंडल के सदस्य ज्योति कुमारी, स्थापना के प्रबंधक श्याम कुमार, राजीव कुमार झा, राहुल कुमार झा, एफपीओ नोडल सुदिन सुमन मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें