Madhubani : केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने पीएम के कार्यक्रम पहुंचने के लिए लोगों को दिया न्योता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन किया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:12 PM
an image

Madhubani : झंझारपुर . पीएम व सीएम के कार्यक्रम को लेकर लोहना दुर्गा स्थान में आयोजित न्योता कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मखना बोर्ड का गठन से मिथिलांचल में उद्योग एवं रोजगार के अवसर खुलेंगे. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में सुबह साढ़े आठ बजे तक कुर्सी ग्रहण कर लेने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन किया है. एक मखाना से यहां कई प्रकार के उद्योग बढ़ेंगे. रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है कि हमारे मिथिला में, हमारे घर पर हमारे प्रधानमंत्री आ रहे हैं. सुबह 9 बजे तक सभी सभा स्थल पर पहुंचकर अपना सीट पकड़ लें. प्रधानमंत्री अब एक घंटा ही यहां रुकेंगे. उनका भाषण, संबोधन और कार्यक्रम 11:30 से शुरू होकर 12:30 तक चलेगा. राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि संभवत बिहार का यह पहला पंचायत है जहां पंचायत में प्रधानमंत्री आ रहे हैं. ऐसा ना हो कि पंचायत के लोग कुछ विलंब से जाएं. इसलिए सभी सुबह के समय ही प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जरूर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण पूरा देश दुखी है. जिससे प्रधानमंत्री के सभा में किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा. फूल माला, पाग दोपता, ढोल बाजा के सभी कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं. ऐसी दुःख की घड़ी में भी मिथिलांचल का प्रेम प्रधानमंत्री को खींच कर ला रहा है. जिले के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पंचायती राज दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. अवसर पर प्रधानमंत्री मधुबनी जिले में आ रहे है. मैं यहां के प्रभारी मंत्री हूं, इस लिहाज से भी हमें गर्व हो रहा है और यह गर्व आपके कारण हो रहा है. आप जब वहां भारी संख्या में आएंगे तो प्रधानमंत्री आपको देखेंगे. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजीव झा ने प्रधानमंत्री के यहां आने के लिए उनकी सराहना की. आमंत्रण सभा का संचालन जदयू के महासचिव रंजीत झा ने किया. पूर्व एमएलसी विनोद सिंह ने कहा कि मिथिलांचल आतिथ्य सत्कार के मामले में हमेशा सर्वोपरि रहा है. सभा को प्रो. संजीव झा, मुखिया अशोक कुमार झा, प्रवीण मंडल, संतोष सिंह, रंजन झा, अनूप कश्यप, संतोष सिंह, विनय झा, मलयनाथ मंडन, सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version