Madhubani: आईपीएस के बच्चों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया परचम

अयान सिद्धकी कई टूर्नामेंट में बिहार का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्हें नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला है

By RANJEET THAKUR | August 4, 2025 9:33 PM
an image

मधुबनी. दिल्ली पब्लिक स्कूल गया में आयोजित सीबीएसई के क्लस्टर तीन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडियन पब्लिक स्कूल के अयान सिद्धकी कक्षा सेवन, यशवर्धन सिंह राणावत कक्षा 8 एवं देवराज कक्षा 5 ने 3 अगस्त 2025 को फाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल गया को 2-0 सेट में हराकर सीबीएसई क्लस्टर 3 चैंपियन बने. विद्यालय सहित मधुबनी जिले का नाम रोशन किया. ज्ञात हो कि अयान सिद्धकी कई टूर्नामेंट में बिहार का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्हें नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला है. इन बच्चों का लक्ष्य बैडमिंटन ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल करने का है. इस जीत के लिए विद्यालय की निदेशिका डॉ. निकहत रियाजी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मधुबनी मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चे तथा उनके माता-पिता को विशेष रूप से बधाई दी. कहा है कि यह बच्चे देश के अनमोल धरोहर हैं. उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय भरपूर सहयोग करेगा. प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चे सिर्फ मधुबनी जिले का ही नहीं अपितु बिहार तथा झारखंड दोनों प्रदेशों में अपना परचम लहराया है. उन्होंने क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान कैप का इंडियन पब्लिक स्कूल में जल्द ही ओपनिंग होने की बात कही है. जिसके द्वारा मधुबनी के बच्चे रणजी ट्रॉफी, आईपीएल तथा इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने की संभावना को सच में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्रिकेट अकादमी का काम पूरा हो चुका है. एडमिशन चल रहा है जल्द ही ओपनिंग होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version