मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले की यात्रा के दौरान कुल 426 करोड़ की लागत की दो योजनाओं (पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी के पुनर्जीवीकरण और उन पर 4 वीयर एवं कई अन्य संरचनाओं के निर्माण) का कार्यारंभ किया. इस पर खुशी जाहिर करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पुरानी कमला और जीवछ कमला नदी को पुनर्जीवित कर क्षेत्र में बाढ़ का प्रभाव कम करने और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का हम सब का एक बड़ा सपना अब जल्द साकार होगा.
एक अन्य योजना की जानकारी साझा करते हुए श्री झा ने लिखा कि पुरानी कमलाधार, जीवछ नदी, पुरानी कमला नदी आदि से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 वीयर, 05 क्रॉस ड्रेनेज और 01 स्केप रेगुलेटर का निर्माण भी कराया जाएगा. जीवछ नदी पर बलिया और देकुली वीयर, लखनदेई बाहा उर्फ मरने कमला नदी पर बीहनगर वीयर और पुरानी कमला नदी पर कसरौर वीयर का निर्माण कराने के साथ ही उग्रनाथ शाखा नहर के किमी 1.76 पर क्रॉस ड्रेनेज और किमी 1.67 पर स्केप रेगुलेटर, इनरवा लघु नहर के किमी 2.13, 2.74, 4.37 और 5.15 पर क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा. सिंचाई सुविधा के विस्तार के उद्देश्य से इन संरचनाओं के निर्माण की कुल 161.08 करोड़ की योजना का कार्यारंभ भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को ही किया. योजना के कार्यान्वयन से मधुबनी जिले के पंडौल और रहिका प्रखंड तथा दरभंगा जिले के बहादुरपुर, मनीगाछी और घनश्यामपुर प्रखंड में करीब 4745 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी, जिससे क्षेत्र में मछली, मखाना, सिंघाड़ा आदि जैसे जलीय उत्पादों की पैदावार बढ़ेगी. इससे दोनों जिलों के बहुत से किसान परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ होगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है