प्रधानमंत्री का मिथिला आना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और सम्मान की बात : सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिथिला आना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 10:12 PM
an image

मधुबनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिथिला आना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. पीएम आगमी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर लोहन उत्तरी पंचायत के भैरव स्थान के निकट मिथिला के लोगों को संबोधित करेंगे. ये बातें नगर निगम के मेयर अरुण राय के आवासीय परिसर में हुई वार्ड पार्षद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. अशोक यादव ने कही. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए देशभर से आने वाले लोगों को मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अतिथि सत्कार की झलक दिखेगी. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मिथिला के कोने-कोने में उत्साह और उमंग का माहौल है. पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने कहा कि अतिथियों के स्वागत-सत्कार में मिथिला की एक विशेष पहचान रही है और यही बात प्रधानमंत्री मोदी को भी इस क्षेत्र की ओर खींच लायी है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए मिथिला की खुशबू पूरे देश में फैलेगी. महापौर अरुण राय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र सहित मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से हजारों लोग सभा स्थल पर पहुंचेंगे. हर वार्ड व पंचायत से लोगों का जत्था प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, कोषाध्यक्ष श्रवण पूर्वे, देवेंद्र यादव, पिंटू नौनियार, प्रशांत राय सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में कैलाश सहनी, मनीष सिंह, कविता झा, सुनीता पूर्वे, धर्मवीर प्रसाद, सुरेंद्र मंडल, अमित कुमार, प्रभात सिंह शामिल रहे. संचालन अजय प्रसाद ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version