झंझारपुर . नगर परिषद के बेलाराही गांव स्थित वार्ड 12 में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. अन्य कमरों में सोये गृह स्वामी को घर का बाहर से हैंडल लगा दिया. एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. गृहस्वामी प्रफुल्ल कुमार दास दूध का व्यवसाय करते हैं. उनके दिल्ली में रहने वाले भाई के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की गई. पीड़ित परिवार थाना को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि रात तीन बजे के आसपास दूसरे कमरे में सोई उनकी मां ने उसे फोन कर गेट नहीं खुलने की सूचना दी. जब अपने कमरे का गेट खोलने लगे तो वह भी नहीं खुला. फिर पड़ोसी को फोन किया. हल्ला करना शुरू किया. कुछ देर बाद पड़ोसी आंगन में आये. बाहर से कमरे के गेट को खोला. देखा तो भाई के बंद कमरे का चोर ताला तोड़कर चोरी कर ली हे. आभूषण, बर्तन और कई कीमती साड़ी और कपड़े की चोरी हुई है. चोरी गए सामान का विस्तृत विवरण समाचार प्रेषण तक थाना को नहीं दी गई थी. रात 12 के बाद और तीन से पहले घटना को अंजाम दिया गया है. आंगन में कुल पांच कमरे है. इसमें एक कमरे में बूढ़ी मां, दूसरे में गृह स्वामी सो रहे थे. अन्य कमरा बंद था. जिस कमरे में सामान रखा हुआ था उसी कमरे के ताला को तोड़ा. खाली दो घर का ताला नहीं तोड़ा गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सीएफएल की टीम को बुलाया गया है. चोरी की प्रकृति देख लगता है कि चोरों को यह जानकारी थी कि कि घर में सामान है और किस घर में नहीं है. चोरी का लोकल कनेक्शन भी तलाश किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें