Madhubani News : एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा जून महीना
जिला में जून का महीना एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है.
By GAJENDRA KUMAR | June 10, 2025 10:12 PM
मधुबनी.
जिला में जून का महीना एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 1 से 30 जून तक मलेरिया रोगियों की खोज व इसके प्रसार को रोकने के उद्देश्य से एंटी मलेरिया माह मनाया जाता है. डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्य के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे जून महीना को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. एंटी मलेरिया माह के सफल आयोजन के लिए जिला के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
मलेरिया के प्रति बचाव व जागरूक करना है उद्देश्य
एंटी मलेरिया माह के दौरान विशेष रूप से जनजातीय आबादी, घुमंतू आबादी, बॉर्डर एरिया, अत्यधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र, गर्भवती महिला और बच्चों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. मलेरिया से बचाव के लिए प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स को सम्मिलित किया जाएगा. ताकि समय पर मलेरिया रोगियों की खोज, जांच तथा इलाज हो सके. इसके अलावा इस माह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों खासकर आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एंटी मलेरिया माह के बारे में जानकारी दिया जाना है.
मलेरिया रोगियों की होगी खोज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .