मधुबनी. मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत कबड्डीम -16 में प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरौनी मधवापुर के छात्राओं ने प्लस -2 उच्च विद्यालय बैंगरा के कबड्डी 16 टीम को पराजित किया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरौनी मधवापुर की टीम में उज्वल कुमारी, रौशनी कुमार, सपना कुमारी, स्वीटी कुमारी, रजनी कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनी कुमारी, अरमाना खातुन, मुस्कान खातुन, मेघा कुमारी, रागिनी कुमारी शामिल थी. वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भगवान कुमार विजेता घोषित किये गये. विजेता टीम को राकेश कुमार ठाकुर, सरोज कुमार ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें