Madhubani News : सिमरी में कबीर जयंती समारोह 11 मई को

कबीर जयंती समारोह 11 मई को मनाने के लिए ग्रामीण व संतों की बैठक सिमरी बाजार स्थित सलहेस गहबर स्थान परिसर में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 10, 2025 10:05 PM
an image

बिस्फी. कबीर जयंती समारोह 11 मई को मनाने के लिए ग्रामीण व संतों की बैठक सिमरी बाजार स्थित सलहेस गहबर स्थान परिसर में हुई. बैठक में पूर्व की तरह इस बार भी भव्यता से जयंती समारोह मनाने पर विचार विमर्श किया. इसकी सफलता के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें कमलेंद्र कुमार कमलू अध्यक्ष, संत रामू शाह सचिव एवं पवन मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए, जबकि सदस्य के रूप में रामचंद्र चौपाल, गोपाल साहू, शत्रुघ्न साहु, राजू चौपाल, फेकन चौपाल, महेंद्र चौपाल, रतन शाह, पलटू दास सहित 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर अध्यक्ष कमलेंद्र कुमार ने बताया कि व्यक्ति और समाज और राष्ट्रीय जनजीवन को विकसित करने के उद्देश्य से महान संत कबीर की जयंती ग्राम वासियों के सहयोग से मनाया जाएगा. प्रवचन कर्ता हिसार बोरहर के साहब बिंदेश्वर दास होंगे. इसके साथ भजन कीर्तन के साथ महाभंडार का आयोजन होगा. समारोह में आसपास के अलावे दूर दराज से हजारों संत भाग लेंगे. बैठक में स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव, बिंदेश्वर दास, यदू यादव, रामविलास पासवान, भजन यादव सहित आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version