Madhubani News : बोल बम, बोल बम के जयकारे से गूंजा कांवरिया पथ

कांवरिया पथ रविवार को बोल बम, बोल बम के जयकारे से गूंजायमान रहा.

By GAJENDRA KUMAR | July 27, 2025 10:21 PM
an image

मधुबनी.

कांवरिया पथ रविवार को बोल बम, बोल बम के जयकारे से गूंजायमान रहा. सावन महीने की तीसरी सोमवारी के अवसर पर लाखों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित कमला नदी का पवित्र जल कांवर में बोझकर निकल पड़े जिले के शिवालयों की ओर. शिवालय पहुंचकर कांवरिये भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनकी आराधना करेंगे. सबसे अधिक कांवरिये रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर पहुंच बाबा कपिलेश्वरनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर पुण्य के भागी बनेंगे. कांवरिया पथ की आवाजाही से केसरिया मय नजर आ रहा है. शिव भक्त कांवरिये के जलाभिषेक के लिए जिले कपिलेश्वर शिव मंदिर, पंडौल के भवानीपुर स्थित उग्रनाथ शिव मंदिर, मंगरौनी स्थति एकादश रूद्र स्थान, सौराठ के माधवेश्वरनाथ, रहिका के उर्वशी नाथ, लोहा स्थित बतहूनाथ शिव मंदिर सहित जिले के अन्य शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कृत्रिम प्रकाश की आभा से जिले का शिवालय जगमग कर रहा है. संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया है.

सेवा केंद्र में कांवरियों को मिल रही सुविधा

सावन महीने की तीसरी सोमवारी के अवसर पर जयनगर से लेकर कपिलेश्वर तक कांवरियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए जगह-जगह कांवरिया सेवा केंद्र खोला गया है, जहां कांवरियों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं कांवरिया सेवा केंद्र में उन्हें मुफ्त भोजन, जलपान, नींबू पानी, गरम पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. रहिका में ग्रामीण जनजीवक संघ की ओर से सूरज ठाकुर के नेतृत्व में कैंप लगाकर कांवरियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

बढ़ायी गयी शिवालयों की सुरक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version