Madhubani : कोसी पश्चिमी नहर का किया जाएगा पक्कीकरण

पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार विकास की गाथा बिहार में लिखने का काम किया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:39 PM
an image

Madhubani : झंझारपुर . राज्य सभा सांसद एवं जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने महिनाथपुर के गौरीशंकर मंदिर परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार विकास की गाथा बिहार में लिखने का काम किया है. कहा कि आने वाले समय में कोशी पश्चिमी नहर को पक्कीकरण किया जाएगा. जिससे किसानों को सालों भर पानी मिलेगा. इससे सिंचाई में सहुलियत होगी. कार्य शुरू किया जाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क की जाल बिछा दी गई है. अब उद्योग एवं रोजगार की दिशा में सरकार कार्य करेगी. बड़े बड़े उद्योग लगने से लोगो को बिहार में ही रोजगार मिल जाएगा. कहा कि झंझारपुर स्टेशन से बंदे भारत की शुरुआत कराने के लिए रेल मंत्री से मिले हैं. दिल्ली, मुंबई एवं अन्य शहरों के लिए भी ट्रेन की मांग की गई है. झंझारपुर को जिला बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. जिसके तहत मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं बढ़िया शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जा रही है. जिला की अहर्ता पूरी होने पर जिला बन जाएगा. मुखिया रीमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रेम नारायण झा, रंजीत कुमार झा, जेडीयू जिलाध्यक्ष पहले भंडारी, ठक्को राय, रामनरेश चौपाल, दिगंबर मिश्र, मुरारी झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version