Madhubani News : बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित

मुख्यालय स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 19, 2025 10:48 PM
an image

मधुबनी. मुख्यालय स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उप श्रमायुक्त दरभंगा राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार ने किया. संक्षिप्त कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कर्मी को सम्मानित किया गया. इस दौरान उप श्रमायुक्त राकेश रंजन ने में बेहतर कार्य करने वाले सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कर्मी को स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए परफॉर्मेंस ऑन ऑब्जेक्टिव पैरामीटर्स (पीओपी), बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवम विनियमन) अधिनियम 1986 तथा बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत सराहनीय कार्य के आधार पर श्रम संसाधन विभाग पटना की ओर से श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार व जयनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी राज को सम्मानित करने का निर्णय लिया था. इस अवसर पर उप श्रमायुक्त ने प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्य की प्रशंसा की. कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मियों के अथक प्रयास से आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए नेक कार्य किये जा रहे है. बच्चों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने का जो सार्थक प्रयास कर रहे है इसके लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रशासन की तरफ से जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा. बाल श्रम एक अभिशाप है, इसको दूर करने के लिए सघन रूप से प्रयास करने की जरूरत है. मौके पर सम्राट जीतेंद्र, आदित्य कुमार मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता एवं विभा कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version