सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों कांवरियों ने किया शिव का जलाभिषेक मधुबनी . सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के शिवालयों में लाखों की संख्या में कांवरियों व शव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर पुण्य के भागी बने. बीते रविवार की शाम लाखों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी का जल आपने कांवर में भरकर निकल पड़े जिले के शिवालयों की ओर. जिसमें से सबसे अधिक कांवरिये रहिका प्रखंड स्थित कपिलेश्वर पहुंच बाबा कपिलेश्वरनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर पुण्य के भागी बने. जय बाबा कपिलेश्वरनाथ की जयकारे व कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ, दुखहि जनम भेल दुखहि गमाओल, सुख सपनहुं नहि भेल हे भोलानाथ जैसे गीतों से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक रस से सराबोर हो रहा गया. वहीं पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित बाबा उग्रनाथ, शहर से सटे एकादशरूद्र शिव मंदिर, रहिका के उर्वशीनाथ शिव मंदिर, सौराठ के माधवेश्वरनाथ शिवालय में दिन के तकरीबन तीन बजे तक शिव भक्त देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते दिखे. सुरक्षा के दिखे कड़े प्रबंध दूसरे सोमवारी मेला में बीते रविवार की देर रात से ही वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरी तरह से दिखे. वरीय अधिकारियों ने देर रात बलहाघाट, भैरवा मंदिर, कपिलेश्वर शिव मंदिर सहित कई शिवालय पहुंचकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति का भी जायजा लिया. स्वयं डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफी के माध्यम से भी नजर रखी गयी. गश्ती दल भी लगातार सक्रिय दिखा. एसडीआरएफ की टीम श्रावणी मेले को लेकर बलहा घाट, जयनगर, फटकी पुल, भैरवा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखी
संबंधित खबर
और खबरें