Madhubani News : शहर में दूसरे विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए मिली जमीन

Madhubani News : शहर में दूसरे विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए बिजली विभाग को जमीन मिल गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी शहर में एक ही विद्युत उपशक्ति केंद्र होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 4:22 AM
feature

Madhubani News : शहर में दूसरे विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए बिजली विभाग को जमीन मिल गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी शहर में एक ही विद्युत उपशक्ति केंद्र होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है. महज 20 एमवीए का एक विद्युत उपशक्ति केंद्र से 6 पीएसएस में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. अधिक लोड होने के कारण आए दिन उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है.

Madhubani News : बरसात के बाद चयनित स्थल पर विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण का काम शुरू किया जाएगा

विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि पिछले दो साल से नये उपशक्ति केंद्र निर्माण के लिए विभाग जमीन की मांग कर रहा था. पिछले वर्ष जेएन कॉलेज के नजदीक जमीन मिल गयी थी. लेकिन अंचल कार्यालय से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि बहुत प्रयास के बाद सप्ता रोड में आरके कॉलेज के नजदीक जमीन मिली है. जमीन को लेकर विभागीय कार्य भी लगभग पूरा हो गया है.

बरसात के बाद चयनित स्थल पर विद्युत उपशक्ति केंद्र निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि नये विद्युत उपशक्ति केंद्र के निर्माण में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पावर कंपनी से नये विद्युत उपशक्ति केंद्र बनाने निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल गया था. सिर्फ जमीन नहीं मिलने के कारण निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ था. नये विद्युत उपशक्ति केंद्र बनाने में एक साल का समय लग जाता है. अगले साल तक नये विद्युत उपशक्ति केंद्र चालू होने की संभावना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version