मधेपुर. क्षेत्र में बकरीद पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए मधेपुर व भेजा थाना पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ विशाल आनंद, अंचलाधिकारी नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने की, जबकि मधेपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विशाल आनंद, अंचल अधिकारी नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने की. वहीं, अधिकारियों ने बकरीद पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आग्रह किया. अफवाहों से सावधान रहने व असामाजिक तत्वों की सूचना प्रशासन को दिए जाने की बात कही. बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें