फुलपरास. मतदाता सूची के विशेष गहन निरीक्षण के विरुद्ध इंडिया गठबंधन की अह्वान पर बिहार बंद के पूर्व संध्या फुलपरास में राजद प्रखंड अध्यक्ष डा. धनवीर यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया मशाल जुलूस में शामिल महागठबंधन दलों के प्रतिनिधियों ने राजद प्रखंड कार्यालय से निकल कर थाना चौक होते हुए लोहिया चौक पहुंचे,जहां केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और नेताओं ने कहा कि गरीबों के वोट काटने की गहरी साज़िश है. हम इसके ख़िलाफ लड़ेंगे. मशाल जुलूस में राजद नेता ब्रह्मानन्द यादव, राम बहादुर यादव, सीपीएम नेता उमेश राय, बबीता राय,राम नरेश यादव, मोहम्मद तैयब, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सेन,उमेश यादव, रामचन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख देवकृष्ण याद,घुरण विश्वास,सकल पासवान,विरेन्द्र यादव सहित दर्जनों की संख्या महागठबंधन नता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें