Madhubani : बेनीपट्टी . स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेनीपट्टी बसैठ एसएच-52 मुख्य सड़क में उपकारा के पास से 92 बोतल शराब लदी एक बाइक जब्त की. तस्कर बाइक पर शराब लेकर जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को मिली. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआइ संतोष कुमार ने बाइक में रखी शराब को जब्त कर ली. वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला. जब्त शराब में 60 बोतल नेपाली देसी व 32 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है. थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है. तस्कर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें