बिस्फी. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बिस्फी इकाई की ओर से सातवां लोकल सम्मेलन किसान भवन बिस्फी में हुई. अध्यक्षता पुरनी देवी, रहमती मीरा देवी ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का संचालन संजोग देवी और सोनावती ने किया. उद्घाटन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी देवी ने की. संबोधित करते हुए राम परी देवी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसान मजदूर और महिला विरोधी है. महिलाओं के साथ भेदभाव अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है. महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार हत्याकांड में बढ़ोतरी हुई है. सम्मेलन में 11 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष सोनावती देवी, सचिव मीरा देवी, कोषाध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष राम रहमती खातून जबकि संयुक्त सचिव पुरनी देवी चुनी गई.
संबंधित खबर
और खबरें