मधुबनी में बोले प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के पिताजी का राज नहीं है, पता चल जाएगा बिहार का राजा कौन?
Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान मधुबनी पहुंचे हुए है. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ये लोग बिहार को लूट नहीं पाएंगे. ये उनके पिताजी का राज नहीं है.
By Rani | June 16, 2025 6:47 PM
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तेजस्वी के पिताजी का राज नहीं है. अब यहां की जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा? यह बातें उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान कही. बतादें कि प्रशांत किशोर इन दिनों ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकले हुए हैं. इस अभियान के तहत प्रशांत किशोर घर-घर पहुंचकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और बिहार में नई राजनीतिक चेतना लाने की कोशिश कर रहे हैं.
बदलाव चाहती है जनता
प्रशांत किशोर ने कहा कि झंझारपुर में लोगों की जो भीड़ उमड़ी है वह प्रशांत किशोर या जन सुराज की ताकत नहीं है. यह बिहार के उन सभी लोगों की ताकत है जो बिहार में बदलाव चाहते हैं. अब तक लोग लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को वोट देते रहे हैं, लेकिन अब जनता को जन सुराज का बेहतर और ईमानदार विकल्प दिख रहा है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उन्हें ‘बरसाती मेंढक’ कहे जाने पर भी जोरदार पलटवार किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पिछले 3 साल से बिहार में ही हैं. और अगर हम मेंढक हैं भी तो मेंढक की तरह बिहार की जनता के लिए आवाज उठा रहे हैं, टर्रा रहे हैं कि अब ये लोग बिहार को लूट नहीं पाएंगे. ये उनके पिता जी का राज नहीं है, ये राजतंत्र नहीं है, ये लोकतंत्र है. बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा?
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .