Bihar News: मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में भारत–नेपाल के महिनाथपुर बॉर्डर सीता स्तंभ संख्या 276/5 चेकपोस्ट के पास एसएसबी जवानों और उपद्रवियों के बीच झड़प हो गयी. उपद्रवियों ने एसएसबी जवानों का हथियार छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद आत्मरक्षा में जवानों ने गोली चलायी. एक युवक को गोली लगी है.
झड़प के बाद छावनी में बदला इलाका
इस झड़प के दौरान जवानों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गयी. एक शख्स को गोली लगी है जबकि एक जवान जख्मी है. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना बुधवार के सुबह की बतायी जा रही है. इधर इस झड़प के बाद क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी.
ALSO READ: Video: बिहार में कोसी भी हुई उग्र, बराज के 24 फाटक खोले गए, सुपौल में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
बिहार के मधुबनी में भारत – नेपाल के महिनाथपुर बॉर्डर पर एसएसबी एवं उपद्रवियों में बुधवार को झड़प हो गई.उपद्रवियों ने एसएसबी जवानों का हथियार छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएसबी जवानों ने लगातार पांच राउंड फायरिंग किया. इसमें एक युवक को गोली लगी है. एक जवान भी घायल है. pic.twitter.com/UxQJAo2ny0
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 24, 2025
अवैध रुप से घुस रहे युवकों को रोका तो हुआ बवाल
जानकारी के अनुसार चार युवक सुबह में नेपाल के रास्ते अवैध रुप से बिहार में घुस रहे थे. जिसे बॉर्डर पर तैनात दो जवानों ने मुख्य सड़क से आने को कहा. इसी बात पर युवकों से कहासुनी होने लगी. जिसके बाद युवकों ने वहां पर काफी लोगों की भीड़ जुटा ली. हंगामा शुरू हुआ और एसएसबी जवानों के साथ धक्का मुक्की किया गया.
जवानों ने आत्मरक्षा में की फायरिंग, युवक को गोली लगी
जवानों पर पथराव भी हुआ. उनके हथियार को छीनने का प्रयास जब किया जाने लगा तो आत्मरक्षा में पांच राउंड हवाई फायरिंग जवानों ने किया. जिसमें एक गोली एक युवक को भी लग गयी और वो जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान महिनाथपुर वार्ड एक निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र भरत पासवान (उम्र 30) के रुप में किया गया है.एसएसबी जवान राजू कुमार राम एवं राज गौड़ जख्मी हैं.
आरोपियों की धरपकड़ तेज, सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा
पुलिस सहित काफी संख्या में एसएसबी जवान मौके पर जुटे. बीडीओ, सीओ और कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. एक आरोपी गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य की पहचान कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.जयनगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.