खुटौना. लौकहा थाने की पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित मो. गफूर को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को थाना क्षेत्र की कमलपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. इस दौरान अधेड़ मो. सूकरुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे पर कचरा फेंकने पर विवाद हुआ. इस दौरान दर्जनों लोगों ने मो. सूकरुल पर टूट पड़ा और उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इस घटना में कुल नौ लोगों को नामजद किया है. जबकि एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बांकी बचे नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें