मधुबनी. दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय मिथिला समागम में मिथिला नामधारी विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आयोजित कार्यक्रम के सफलता पर लोगों को बधाई देने के साथ ही आगामी विधानसभा में प्रत्याशी के मैदान में लाने के मामले पर भी व्यापक रुप से चर्चा की गयी. इस दौरान विभिन्न विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर सहमति भी बनी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिस्फी से मनोज झा लगातार जनता के संपर्क में हैं और लोगों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. बिस्फी से उनके नाम पर सहमति जताया गया. मनोज झा ने कहा है कि मिथिला के नाम पर बने विभिन्न पार्टियों की आपसी साझेदारी से मिथिला की आवाज को बल मिलेगा. मिथिला राज्य की अवधारणा को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में विधानसभा में मिथिला की आवाज को दबाया जा रहा है. जब तक सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी मिथिला क्षेत्र की असल व एतिहासिक आवाज सदन में नहीं सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि मिथिला समागम में हुआ यह फैसला एतिहासिक साबित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें