बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में ही विधायक मीना कामत की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, बीडीओ राधारमन मुरारी ने कहा कि बाबूबरही बस स्टैंड व सीएचसी परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के द्वितीय किस्त की राशि आवंटित नहीं होने के कारण बंद पड़ा है. प्रखंड क्षेत्र में तीन अन्य सामुदायिक शौचालय स्वीकृत की जानकारी दी गयी. स्वच्छता अभियान पर उठाए गए सवाल पर बीडीओ ने कहा कि कर्मी के मानदेय भुगतान में विलंब के कारण इन पर ग्रहण लग रहा था. अब इन कर्मियों के अकाउंट में सीधे राज्य से पैसे आएगी. आवास योजना का बकाया सभी किस्त का भुगतान 25 से 30 जून के बीच लाभुक के खाते में आने की बात कही. वही सीओ लीलावती कुमारी ने अतिक्रमण मामले में पूरे बिहार में थाना स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की बात से विधायक को अवगत कराया. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदय शंकर प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीएचएम रंजीत कुमार, बीएओ, पीओ मनरेगा, एलएस डॉ. सारिका, सरिता कुमारी पीएचईडी जेई, दिलचंद सही, बारिश लाल भारती, दानी झा, राम प्रवेश मंडल, महेंद्र किमत, राजदेव सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें